ग्राम कुटेला के पुलिस जन चौपाल में ग्रामवासियों को किया गया अपराधों के प्रति जागरूक....
रायगढ़ :-- पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस जन चौपाल लगाकर रहवासियों को अपराधों तथा अपराधों से बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 25/02/2022को सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कुटेला में पुलिस जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में ग्रामवासियों को सारंगढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित अपराध एवं उससे बचाव के उपाय बताए गए।

उपस्थित महिला एवं बच्चों को फेरी वाले, जेवर चमकाने वालों एवं ठगी करने वालों से सावधान रहने बताया तथा पास्को एक्ट के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया कि पास्को एक्ट में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर चालान न्यायालय पेश किये जा रहे हैं। चौपाल में ग्रामवासियों को दुर्घटनाओं से बचाने यातायात नियमों पालन करने की समझाईश दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र में बीट सिस्टम को प्रभावी किये जाने के उद्देश्य को बताते हुए बीट अधिकारी,कर्मचारियों के नम्बर साझा किया गया तथा हेल्प लाइन नम्बर बताये गये है। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा साइबर जागरूकता हेतु पोस्टर को भीड़ वाले स्थान पर चस्पा किया गया ।