महिला के साथ छेड़छाड़ व बेइज्जत करने की कोशिश करने वाले आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर....
फगुरम पुलिस द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ व बेइज्जत करने की कोशिश करने वाले आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर चौकी फगुरम थाना डभरा में दिनांक 21.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.02.2022 को जब प्रार्थिया अपने बाड़ी में अकेली थी तब आरोपी योगेश्वर प्रसाद राठौर पिता सुरीतराम निवासी सपिया पेशाब करने के बहाने प्रार्थिया के पास जाकर बुरी नजर रखते हुए बेईज्जत करने की नियत से जबरदस्ती हाथ बांह को पकड़ने लगा

तभी प्रार्थिया की बेटी को बाड़ी तरफ आते देख आरोपी हाथ बांह को छोड़कर वहां से चला गया की रिपोर्ट पर चौकी फगुरम में अपराध क्रमांक 66/2022 धारा 354 भादवि कायम कर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा अभिषेक पल्लव अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के दिशानिर्देश तथा अनु. अधिकारी पुलिस बी. एस. खुटिया के कुशल मार्गदर्शन में रिर्पोट पश्चात लगातार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था जिसे दिनांक 27.02.2022 के 12.00 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी फगुरम प्रभारी एस. सी. चौहान, प्रधान आरक्षक टीकम सिंह साव, फलेन्द्र मनहर, आरक्षक योगेश राठौर, परमेश्वर मिरी, अशोक टण्डन, संतोष गोंड, राकेश यादव,अविनाश देवांगन संतोष गोड़ व रामकुमार जगत का योगदान रहा।