हत्या के प्रयास में फरार आरोपी गिरफ्तार....
जांजगीर :-- हत्या के प्रयास में फरार आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव भा पु.से. अनिल सोनी (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।

जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने हिदायत दिया गया जिस पर अमल करते हुए दिनांक 11/12/2021 को प्रार्थी रविन्द्र द्विवेदी उर्फ गुड्डू महराज निवासी सुकली द्वारा दर्ज कराये अपराध धारा 307,201,294,34 भादवि में घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी रूपेश गोस्वामी पिता तोरन गिर गोस्वामी उम्र 28 वर्ष साकिन धाराशिव थाना पामगढ आज दिनांक 26.02.2022 को न्यायालय में समर्पण करने की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एक अन्य आरोपी छोटू बरेठ फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा ।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर,सउनि राम प्रसाद बघेल, आर. दिलीप सिंह, सुनील साहू का विशेष योगदान रहा है ।