सेवा ही समर्पण--बालको मंडल ने ग्राम केशलपुर में गरीब परिवार के महिलाओं एवं बच्चों को बांटे चरण पादुका....मानव सेवा मिशन द्वारा अहिरवार परिवार को राशन सामग्री प्रदान किया...
सेवा ही समर्पण-- बाल्को मंडल ने ग्राम -केशलपुर में गरीब परिवार के महिलाओं एव्म बच्चो को बांटे चरणपादुका
भारतीय जनता पार्टी बाल्को मंडल ने सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत आज ग्राम- केशलपुर गरीब परिवार के महिलाओं एव्म बच्चो को चरण पादुका वितरण किया गया, जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि -मोदी जी के नेतेत्व में देश आत्म निर्भर बनाने को ओर अग्रसर है सबका साथ, सबका विकास,सबका विस्वास,और सबका प्रयास का मूलमंत्र देकर भारत के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक ले जाने का काम उन्होंने किया है पार्षद-लोकेश चौहान ने कहा कि - 80 करोड़

गरीबों को राशन,आयुष्मान कार्ड,उज्वला योजना,जैसे अनेक योजनाएं लाकर देश मे क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है इस कार्यक़म में जिला उपाध्यक्ष-आलोक सिंह,पार्षद-लोकेश चौहान, महामंत्री-शैलेंद्र सिंह,जिला पिछड़ा वर्ग कोषअध्यक्ष-घनस्याम पटेल,युवा मोर्चा अध्यक्ष-सतेंद्र तिवारी,किशनमोर्चा अध्यक्ष-राजेश धीवर,मीडिया प्रभारी-आलोक तिवारी,लखन लाल चंद्रा, युवा मोर्चा महामंत्री-ह्तेन्द्र मिश्रा, गजेंद्र पाठक,दीपक,विवेक मिश्रा, संजय ,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष-रमेश केवर्त एव्म केशलपुर के ग्राम वासी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन-पार्षद/मंडल महामंत्री-लोकेश चौहान ,महामन्त्री-शैलेन्द्र सिंह ने किया
मानव सेवा मिशन की पहल

बालको भदरापारा में निवासरत गणपत अहिरवार का कुछ दिनों पूर्व असामयिक निधन हो गया था। परिवार के मुखिया के निधन एवं परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने की जानकारी कुछ दिनों पूर्व प्राप्त हुई थी, आज मानव सेवा मिशन के द्वारा परिवार के लिए राशन सामग्री प्रदान किया गया।

राशन सामग्री में 35 किलो चाँवल, 10 किलो आलू, 3 किलो प्याज, 2 किलो मटर, 2 लीटर तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, मसाला, पत्तल, दोना, गिलास प्रदान किया गया। इसके अलावा साथ गये हुये वार्ड पार्षद भाई नर्मदा लहरे जी के द्वारा 500 रुपये एवं ज्ञानेश साहू जी के द्वारा 200 रुपये का सहयोग प्रदान किया गया।
मानव सेवा मिशन की ओर से केशव चन्द्रा, राजेश धीवर, अशोक पटेल एवं वार्ड पार्षद नर्मदा लहरे उपस्थित रहे।