पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में युवक को तलवार दिखाकर लोगों को धमकाना पड़ा भारी...
पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में युवक को तलवार दिखाकर लोगों को धमकाना पड़ा भारी पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा अभिषेक पल्लव अति.पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के थाना/चौकी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही करने के आदेश पर अनु. अधिकारी पुलिस बी. एस. खुटिया के कुशल मार्गदर्शन में चौकी फगुरम पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25.02.2022 को ग्राम कुधरी स्थित पेट्रोल पम्प के मालिक द्वारा पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति तलवार नुमा धारदार हथियार लेकर रास्ते मे लोगो को डरा धमका रहा है

गाड़ियो को रोककर रूपये पैसे की मांग कर रहा है तथा मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है कि सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंच कर गिरधारी निषाद पिता अमरनाथ निषाद निवासी बघौद थाना डभरा को घेराबंदी कर पकड़े जिसके पास से एक लोहे का तलवारनुमा धारदार हथियार मिलने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 387, 341, 506बी, 427 भादवि व 25, 27 आर्स एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी फगुरम प्रभारी एस. सी. चौहान, प्र. आर. फलेन्द्र मनहर, आर. योगेश राठौर, परमेश्वर मिरी, अशोक टण्डन, संतोष गोंड व रामकुमार जगत का योगदान रहा।