रजगामार क्षेत्र में सबमर्सिबल पम्प चोरी की कार्यवाही में एक आरोपी गिरफ्तार.....
रजगामार क्षेत्र में सबमर्सिबल पम्प चोरी के कार्यवाही में 1 आरोपी गिरफ्तार कोरबा जिला में हो रहे सभी प्रकार के अवैधक्षकारोबार, शराब, गांजा, डीजल, कबाड़, चोरी, जुआ की रोक थाम एवं अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल (भापुसे) द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी कम में दिनांक 24.02.2022 को देहात पेट्रोलिंग दौरान रजगामार पुलिस
को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दरगा निवासी सब्बीर कंवर 02 नग सबमर्सिबल पम्प चोरी कर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू तथा थाना प्रभारी बालको नगर राकेश मिश्रा को अवगत कराकर उक्त सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर प्र0आर0 845 योगेश कुमार रात्रे हमराह स्टाफ आर0757 म0आर0 688 एवं गवाहों द्वारा ग्राम दरगा में मुखबीर सूचना तस्दीकी हेतु सब्बीर के घर पहुंच कर घेरा बंदी कर दबिश दिये जो एक व्यक्ति मिला जिसे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सब्बीर कंवर पिता सम्मे लाल उम्र 19 वर्ष साकिन दरगा चौकी रजगामार जिला कोरबा का होना बताया तथा अपने कब्जे में 02 नग सबमर्सिबल पम्प होना बताया पम्प रखने के सबंध में बील एवं मालिकाना हक सबंधी दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ, के तहत नोटिश दिया गया जो सब्बीर कंवर द्वारा उक्त 02 नग बोर पम्प का कोई भी दस्तावेज नही होना बताने पर उक्त सम्पत्ति चोरी का होना बताने पर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि के तहत आज दिनांक 24.02.2022 के 12:30 बजे समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। अपराध पंजी0 कर आरोपी सब्बीर कंवर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।