टेहका ग्राम में सात दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन....

भाटापारा :-- भाटापारा( टेहका )ग्रामवासी एवं युवा साथी द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के 32 गांव की टीम ने हिस्सा लिया वही फाइनल मैच कलमीडी एवं माचाभाट के बीच खेला गया

जिसमें जिसमें कलमी डि के टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया वही उपविजेता माचाभाट एवं तेहका गांव रहा इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रीखी राम ध्रुव, उपसरपंच चंदूलाल वर्मा विशिष्ट अतिथि समाज सेवक एवं मीडिया प्रभारी नंदू साहू उपस्थित थे। श्री साहू ने अपने उद्बोधन में कहा खेल जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है हमें खेल हार जीत की परवाह बिगर अनुशासन में रहकर खेल खेलना चाहिए और जीत मिलने पर अत्यधिक उत्साह नहीं होना चाहिए और हारने पर निराश नहीं होना चाहिए। हमेशा निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए । वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीखी राम ध्रुए, चंदूलाल वर्मा, हेम सिंह ध्रुव रामनाथ ,बिलास ध्रुव, दिल हरान ध्रुव ,रोहित ध्रुव एवं नंदू साहू से उपस्थित थे