थाना चांपा पुलिस को चोरी के दो प्रकरणों में मिली सफलता.. चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार...
थाना चांपा पुलिस को चोरी के दो प्रकरणों में मिली सफलता चोरी के तीन आरोपी गिरप्तार दिनांक 14.06.2021 एंव दिनांक 31.08.2021 को प्रार्थी गोकुल प्रसाद सिदार सहायक यंत्री बिजली आफिस चांपा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिजली आफिस स्टोर रूम में रखे 08 कोर एंव 04 कोर के कापर कन्ट्रोल केबल वायर लगभग 1500 मीटर कीमती 130000 रू को स्टोर रूम का ताला तोड कर अज्ञात आरोपीयों द्वारा वायर चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अप० कं0 153/21 एंव 237/21 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पतासाजी में लिया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चापा, श्रीमती पद्मश्री तंवर (रा.पु.से.) के द्वारा संम्पत्ति सबंधी अपराधों के निराकरण हेतु विशेष टीम गठित कर पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया था जो निर्देशों का कडाई से पालन करते हुये माल मुल्जिम का पतासाजी किया गया जो दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी अरूण सहीस उर्फ धोनो पिता संतोष सहीस उम्र 26 साल साकिन मेंहदी पारा चांपा एंव अपचारी बालक के साथ चोरी के कापर वायर को अरूण सहीस घर में छुपाकर रखा है कि सूचना पर माल मशरूका के सबंध में पुछताछ किया गया जो उक्त मशरूका को बिजली आफिस से चोरी कर ले जाना व आरोपी अरूण सहीस के घर में छुपाकर रखना बताये । आरोपीयों के कब्जे से चोरी गये कापर वायर को जप्ती किया गया । आरोपी अरूण सहीस उर्फ धोनो पिता संतोष सहीस उम्र 26 साल साकिन मेंहदी पारा चांपा एंव दो अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है । प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी उमेश साहू, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्र0 आर0भुवनेश्वर सिंह राठौर आर0 अमन राजपूत, ईश्वरी राठौर, रोहित कहरा, एंव थाना चांपा स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।