कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के कोरबा शहर प्रभारी दिनेश शर्मा ने बालकों ब्लॉक में बैठक ली...
बालको :-- कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के कोरबा शहर प्रभारी दिनेश शर्मा ने आज 20 फरवरी दिन रविवार को बालको ब्लॉक अंतर्गत बालको स्थित उत्सव वाटिका में बैठक ली।

बैठक में बालको ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पियुष पाण्डेय, प्रभात डड़सेना, देवीदयल सोनी, राकेश पंकज, राजू बर्मन, परेश बैरागी, मनोज सिंह, शशीलता पाण्डेय, मुन्ना खान, शायदा खान, मधुदास, शब्बीर चौरसिया, आमीन अंसारी, सन्नी दुबे सहित बालको क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान प्रभारी दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पदाधिकारियों को एनरोलर बनाया और ऐप का उपयोग करने के तरीके बताए। इसी प्रकार वार्ड क्र. 04 पुरानी बस्ती कोरबा के वार्ड पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने वार्ड क्र. 04 में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की बैठक लेकर कांग्रेस डिजिटल सदस्य बनाने की विधि बताया। उन्होने कहा कि ऐप के माध्यम से डिजिटल सदस्य बनाने के कार्य को गति देने की जरूरत है। इस विधि से कोई भी कांग्रेस पार्टी में आस्था रखने वाले को सदस्य बनाया जा सकता है। बैठक में वार्ड अध्यक्ष राकेश देवांगन, रामू राजवाड़े, हरप्रताप सिंह, अनिकेत बेरीवाल, बबलू यादव, सुन्नी चौहान, पवन यादव, मणीशंकर, अखिल चौहान व महेन्द्र देवांगन मुख्य रूप से उपस्थित थे।