ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया समिति राकेश ओगरे और उसके कार्यकर्ताओं ने बनाया अनोखा वैलेंटाइन डे...

कोरबा :-- ग्लोबल जनलिस्ट एंड मीडिया समिति विनोद जायशवाल के मार्ग दर्शन में और राकेश ओगरे के उपस्थि में कटघोरा थाना और चैतमा थाना जाकर नवीन देवगन टीई और

पुलिस कर्मियों को कलम दे कर किया सम्मानित भेट राकेश कुमार का कहना है कि हर साल हमारे लिए पुलिस कर्मी हमारे लिये 24 घंटे काम करते हो और क्राइम को कम करते है और नवीन देवगन के आने से हमारे कटघोरा ब्लॉक में क्राइम न के समान हो गई है हमे अंग्रेजी को वेलनडाइन डे छोड़ उनका समान करना चाहिए जो हमारे रक्षा के लिए हमेशा आगे रहते है इस अनोखा वेलेंटाइन डे में कोरोना के नियमों को पालन करते हुए सभी पुलिसकर्मी को दिया गया पेन