दूसरे राज्य से अवैध शराब 24 पेंटी अंग्रेजी गोवा विस्की खपाने के फिराक में परिवहन करते 02 आरोपी मय वाहन के गिरफ्तार...
» अन्तर्राज्यीय अवैध शराब परिवहन व खपाने वाले गिरोह के विरूद्ध नवागढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही
» पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कड़े कार्यवाही के आदेश के परिपालन में
" नवागढ़ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर राछाभाठा तेन्दुवा मोंड नवागढ के पास चेकिंग पाईट लगाकर आरोपीगण को व उसकी गाड़ी की तलाशी कर बड़ी मात्रा में शराब मिला।
» 24 पेटी (216 लीटर) अवैध गोवा विस्की अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित की किमत लगभग 1,44,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन 3,50,000 रूपये कुल मशरूका 4,94,000 रूपये।

जांजगीर-चांपा :-- थाना नवागढ क्षेत्र में अवैध रूप से भारी मात्रा में दूसरे राज्य से शराब खपाने के फिराक में 02 व्यक्ति कार जेस्ट एक्स एम कं0 सी जी 04 एम 7551 में अवैध शराब लेकर केरा तरफ से जांजगीर की ओर जाने की कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी को अवगत कराकर एंव आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रशेखर परमा के कुशल मार्गदर्शन पर तत्काल पर हमराह स्टाप एंव गवाहान के राछाभाठा तेन्दुवा मोंड नवागढ के पास चेकिंग पाईट लगाकर उक्त वाहन के पहुचने पर रोक कर चेकिक किया गया

जिसमें आरोपीगण 1. दिलीप दास महंत पिता मुंशी दास महंत उम्र 47 साल साकिन मुडपार (खिसोरा) थाना नवागढ हा0 मु0 बड़े अशोक नगर थाना गुढियारी जिला रायपुर 2. सन्नी कुमार सिंह पिता सुधीर सिंह उम्र 28 साल साकिन अलीगंज थाना बी कोठी जिला पुर्णिया बिहार हा0 मु0 सेक्टर 30 नया रायपुर जिला रायपुर उक्त वाहन में भरी रखी हुई 24 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की शराब प्रत्येक पेटी में 180 एमएल वाली भरी गोवा विस्की शराब की शीशी 50-50 नग कुल शराब 216 लीटर किमती 144000/- रूपये के साथ मिला जिसके सबंध में आरोपीयों से उक्त शराब रखने परिवहन करने के सबंध में वैध लायसेंस नहीं पाये जाने से घटना में प्रयुक्त वाहन कार जेस्ट सी जी 04 एम 7551 तथा 24 पेटी गोवा विस्की शराब जुमला 216 लीटर किमती 144000/-(कार व शराब जुमला किमती 494000/- रूपये का आरोपीयों से जप्त कर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयों का कृत्य अप0 धारा सदर का पाये जाने से अप0 नं0 52/22 धारा 34 (2)आबो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को विधिवत गिर0 कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जी0 एस0 राजपूत उप निरी0 बी0 एन बनाफर प्र० आर० राधेश्याम पूर्णा, आर0 अर्जुन यादव, शिवभोला कश्यप, दिलीप कश्यप, रामदेव साहू, टुकेश्वर डडसेना, दिलसाय सोनवानी, अनिल करें, विरेन्द्र सूर्यवंशी, मंगल नेताम का सराहनीय योगदान रहा ।