नाबालिग बालिका की आबरू लूटने वाले आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने भेजा जेल...
रायगढ़ :-- दिनांक 08.02.2022 को थाना लैलूंगा में नाबालिग बालिका के परिजन द्वारा ग्राम दियागढ़ के टीकाराम सिदार पिता कृपाराम सिदार उम्र 20 साल द्वारा पिछले साल कर्मा त्यौहार के समय बालिका को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । बालिका के परिजन बताये कि बालिका का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर ईलाज कराने से उन्हें जानकारी हुई । तब बालिका से पूछताछ किये

तो बालिका बताई कि अक्टूबर 2021 में कर्मा त्यौहार के समय टीकाराम इनके गांव आया था, त्यौहार के समय जबरन पकडकर गांव के स्कूल के पास दुष्कर्म किया, लोक लॉज के डर से उस समय कुछ नहीं बताई थी । थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा आरोपी टीकाराम सिदार पर धारा 376 IPC 4, 6 POCSO ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी के लिये उसके निवास दबिश दिया गया । आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी पर फरार था, जिसकी सूचना देने थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर लगाया गया था । आज दिनांक 10.02.2022 को मुखबिर सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।