रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार....
जांजगीर-चांपा :-- पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से. ) जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में हो रहे लूटपाट की रोकथाम हेतू लगातार दिशा निर्देश दिये गये है । जिसके पालन में दिनांक 09.02.2022 को प्रार्थी कुमार यादव थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 08/02/2022 को रायपुर से प्रकाश इण्डस्ट्ररीज चांपा के लिए meal scale powder मटेरियल लेकर आ रहा था रास्ते में दिनांक 09/02/2022 को रात्रि 01:14 बजे बम्हनीडीह के पास चारपारा में बाईक सवार 03 लोगो ने जबरदस्ती ट्रक रोककर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट किया इसके पर्स को लूट लिया पर्स में ड्राइविंग लायसेंस , आधार कार्ड की कापी तथा नगद करीबन 2800 / - दो हजार आठ सौ रूपये था लूटपाट किये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । एवं घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक जांजगीर अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अति . पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा पुलिस अनु अधिकारी चांपा पद्मश्री तंवर एवं थाना प्रभारी बम्हनीडीह के . के . महतों के मार्ग दर्शन पर सउनि . कमलेश्वर मिश्रा थाना

बम्हनीडीह के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल रवाना हुए विवेचना के दौरान प्रार्थी ड्रायवर कुमार यादव के द्वारा पेश करने पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मो . सा . स्प्लेन्डर प्लस पेश करने पर जप्ती कार्यावाही की गई एवं मो.सा के नम्बर के आधार पर आरोपियों के पतासाजी के दौरान मिलने पर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों का मेमोरण्डम कथन लिया गया । आरोपी दिलीप कुमार पटेल उर्फ छोटू पिता जगतराम पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्र . बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह से लूट की एक पर्स जिसमें रकम 2800 रू . एक ड्रायविंग लाईसेंस व आधार कार्ड की फाटोकांपी की जप्ती कार्यवाही की गई बाद आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबुत पाए जाने से विधिवत आरोपियो 01 . दिलीप कुमार पटेल उर्फ छोटू पिता जगतराम पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्र . 19 बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह 02. दिनेश कुमार जायसवाल उर्फ किरी पिता गेंदराम जायसवाल उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्र . 17 बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह 03. बैगुराम यादव उर्फ ननकीदाउ पिता लक्ष्मण यादव उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड क्र . 18 पटेलपारा बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह को गिरफ्तार कर अजमानतीय जुर्म होने से मौके पर चेक लिस्ट तैयार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । सम्पुर्ण कार्यवाही में सउनि . कमलेश्वर मिश्रा , प्र . आर . 366 यशवंत वर्मा , 436 रोहित नेताम , आर . राम कुमार कवर , लक्ष्मीनारयण कश्यप , अमीर सिंह पैकरा , सुरेन्द्र मार्को , इन्द्रजीत कवंर , निरेश नेताम का विशेष योगदान रहा ।