खडखडिया में दांव लगाकर जुआ खेल रहे 08 आरोपी गिरफ्तार....
24100 रुपये नगद व खडखडिया खिलाने का सामान व गैस बरामद..
जांजगीर-चांपा :-- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक पल्लव (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के द्वारा अवैध शराब, जुआ एवं सटटा के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी सक्ती मो० तसलीम आरिफ के कुशल मार्गदर्शन में

दिनांक 09.02.2022 को रात्रि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम मलनी में नाला के पास खुले स्थान आम रोड पर खडखडिया नामक जुआ में पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर उप निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार हमराह एवं गवाह के रवाना हो कर ग्राम मलनी नाला के पास जा कर घेरा बंदीकर खड़खडिया के चार्ट पासा गोटी को टोकरी में बारी बारी से घुमा कर चाट में पैसा का दांव लगा कर हार जीत नामक खडखड़िया जुआ खेलते पकडे गये जिसमें आरोपी देव साहू, मोहन यादव, रामकुमार चन्द्रा, शंकर लाल टण्डन, समयलाल टण्डन, महेन्द्र टण्डन, भरत केवट के फड़ एवं पास से जुमला 24100/ रु एवं एक बोरी फट्टी एक चार्ट निशान बना हुआ तख्ती जिसमे झण्डी मुण्डी छपा हुआ 06 नग पासा गोटी एक बास का टोकरी एक मेंथल वाली गैस लाइट जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी जैजैपुर के मार्गदर्शन में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार आर. देवनारायण चन्द्रा, अजय खैरवार, विरेन्द्र सिदार, जयप्रकाश, सुरेश कुर्रे, संजय सोनवानी द्वारा की गयी।