जान से मारने की धमकी देकर जबरन बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
जान से मारने की धमकी देकर जबरन बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट के चंद घण्टो मे आरोपी गिरफ्तार प्रार्थिया थाना डभरा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.10.2021 के 02:00 बजे दिन इसके सास ससुर घर पर नही थे पति काम करने बाहर गये थे यह अकेली थी लड़का घर पर था कि आरोपी सुलेन्दर जांगडे जबरन इसके कमरा के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुये इसके साथ जबरन बलात्कार किया है किसी को बताने पर इसे तथा इसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दिया है। कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 376,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लिया। आरोपी को अपने हिरासत में लेकर उक्त घटना के बारे मे पूछताछ करने पर प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन बलात्कार करना स्वीकार किया। सुलेन्दर जांगड़े पिता पारथोराम जांगडे उम्र 30 वर्ष साकिन कठ पाली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा छ.ग को दिनांक 06.02.22 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन, सउनि. एस.एन.मिश्रा, आर. श्याम कुमार शांते, शिव यादव, भुनेश्वर गर्ग, म.आर. शीला कश्यप का विशेष योगदान रहा।