ज्ञान की देवी मां सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना करने पहुंचे हितानंद अग्रवाल

कोरबा/बालको :-- बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों पर पूजा-अर्चना का दौर चला। नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने भी विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सर्वप्रथम श्री राम मंदिर (बालको नगर) उसके बाद विभिन्न स्थानों जैसे नौलखा मंदिर (साडा कॉलोनी), गायत्री मंदिर (बाल्को नगर), अनुभव भवन (वार्ड क्रमांक 35) एवं श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के समीप पूजा अर्चना एवं खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल द्वारा किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं। बचपन में कभी हमारा पैर गलती से, विद्या सामग्री से लग जाता था तो बड़े बुजुर्ग हमें विद्या सामग्री का पैर छूने के लिए कहते थे एवं बताते थे कि विद्या सामग्री में सरस्वती मां का वास होता है। उनका अनादर नहीं करना चाहिए। जीवन में सफल होने के लिए ज्ञान की प्राप्ति जरूरी है इसलिए हम सभी को सरस्वती मां का वंदन करना चाहिए।