जिले में चालू हुआ रेत घाट 491 की जगह लिया जा रहा है 1000 रूपए... पूर्व में भी रह चुका है घाट सुर्खियों में....

कोरबा :-- मोती सागर पारा सीतामढ़ी रेत घाट को जिला प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद चालू किया लेकिन इनका भ्रष्टाचार खुलेआम चल रहा है जोकि आम जनता की जेब पर भारी पड़ता नजर आ रहा है सीतामढ़ी रेत घाट में 1000 लेकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं ठेकेदार हम बता दें कि पहले भी 491 की जगह 1000 लिया जा रहा था

जब मीडिया ने इस खबर को प्रकाशित किया तो रेत घाट पर खनिज विभाग द्वारा ताला लगा दिया गया था लेकिन आज रेत घाट पर सुबह से ट्रैक्टरों की लंबी कतार लगी रही कई ट्रैक्टर संचालक द्वारा आज इसका विरोध किया गया ट्रैक्टर मालिक को द्वारा यह कहा गया कि अगर हम 1000 यहां देंगे तो इस से अच्छा है कि हम चोरी के रेत से ट्रैक्टर को चलाएं रेत घाट खोलने का क्या मतलब जो रियल्टी की खुल कर चोरी की जा रही हो हम क्या बेचेंगे और क्या काम आएंगे यह कहना है विनोद साहू का अब देखने वाली बात यह होगी कि इस खबर को प्रकाशित होने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है