दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को बांगो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा...
दिन में घर घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को बांगो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
नाम आरोपी – विष्णु राठौर पिता राजकपूर राठौर उम्र 36 वर्ष साकिन कुम्हारपारा हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)
कोरबा :-- दिनांक 04.02.2022 के दोपहर 01:00 बजे करीब प्रार्थी कुंजबिहारी बाजपेयी पिता स्व. जगदीश प्रसाद बाजपेयी उम्र 55 वर्ष साकिन बुल्लर साईड माचाडोली थाना बांगो जिला कोरबा अपने बाड़ी में काम कर रहा था एवं उसकी पत्नि घर के पीछे बर्तन धो रही थी सामने दरवाजा खुला था आरोपी विष्णु राठौर चोरी की नीयत से प्रार्थी के घर में घुसा था अचानक घर के अंदर से सामान गिरने का आवाज आने पर प्रार्थी की पत्नि कमरा में जाकर देखी, एक व्यक्ति कमरे में चोरी करने की नीयत से सामान ढूंढ रहा था, तब चोर-चोर कहकर चिल्लाई तो आरोपी घर से निकलकर अपने मोटर सायकल चलाते भाग रहा था,

जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस स्टाफ एवं गांव वालों के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपी विष्णु राठौर पिता राजकपूर राठौर उम्र 36 वर्ष साकिन कुम्हारपारा हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.) के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आज दिनांक 04.02.2022 के 14:50 बजे गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय कटघोरा में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. राजेश पटेल थाना प्रभारी बांगो, सउनि कुंवर साय पैकरा, आरक्षक दिनेश रत्नाकर का महत्वपूर्ण भूमिका रही।