दहेज को लेकर लगातार शारीरिक एवं मानसिक तनाव से महिला ने लगाई फांसी....
दिनांक 21.01.2022 को मृतका राजकुमारी कश्यप पति अजय कश्यप उम्र 22 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। थाना बिर्रा मे मर्ग कमांक 02/2022 पंजीबध्द कर जांच की गई मृतका राजकुमारी कश्यप पति अजय कश्यप उम्र 22 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा की शादी दिनांक 02.07.2021 को सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी जांच पर पाया गया कि मृतका के पति एवं ससुराल पक्ष के सदस्यो द्वारा दहेज में मोटर सायकल व दो लाख रूपये नही लाई हो कह कर लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था। जिससे शादी 06 माह के भीतर ही मृतका फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।प्रकरण दहेज मृत्यु का होना पाये जाने से थाना बिर्रा मे अपराध

कमांक17/2022 धारा 304बी, 498ए, 34 भादवि पंजीबध्द किया गया तथा अग्रिम विवेचना हेतु केस डायरी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर (डभरा) को प्रेषित की गई प्रकरण के सभी आरोपीगण (01). अजय कश्यप पिता फागुराम कश्यप उम्र 23 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा (02)फागुराम कश्यप पिता बोधीराम कश्यप उम्र 50 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा (3) बोधन कश्यप पिता कपिल कश्यप उम्र 63 साल साकिन कटौद थाना नवागढ (4) द्वासमति कश्यप पति फागुराम कश्यप उम्र 45 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा एवं एक अन्य अपचारी बालिका को दिनांक 02.02.2022 के 11.00 बजे से कमशः 11.20 बजे गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे SDOP बी.एस.खुण्टिया, निरी, मोहम्मद तारिक हरीश थाना प्रभारी बिर्रा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।