अश्लील गाली-गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी हुआ गिरफ्तार...
दिनांक 27.08.2021 को प्रार्थीया उषा बसोड़ पति सत्यनारायण बसोड उम्र 27 वर्ष साकिन कोसमंदा की रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी जगन्नाथ बसोड़ प्रार्थीया के घर के सामने आकर प्रार्थीया के पिता श्री छोटे लाल बसोड़ को गाली गलौच कर रहा था। प्रार्थीया द्वारा मना करने पर आरोपी जगन्नाथ एवं रामकुमार बसोड द्वारा प्रार्थीया को तुम कौन होती हो मना करने वाली कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। कुछ समय पश्चात प्रार्थीया के ससुर रविलाल एवं सास मिलाबी दोनो प्रार्थीया के ननंद दुर्गेश्वरी की तबियत खराब होने से ईलाज हेतु गांव के डॉक्टर के पास ले जा रहे थे

उसी दौरान आरोपी- 01.गुल्लु बसोड़ पिता छोटकवा उर्फ सुखदेव उम्र70 वर्ष 02.रामकुमार पिता श्री गुल्लु बसोड़ उम्र 24 वर्ष 03.जगन्नाथ बसोड़ पिता श्री गुल्लु बसोड़ उम्र 40 वर्ष सभी साकिनान कोसमंदा बसोर मोहल्ला एक राय होकर रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगेज्ञव आरोपी रामकुमार प्रार्थीया के घर अंदर घुसकर चाकु से प्रार्थीया को मारा जिससे प्रार्थीया के माथा में चोट लगकर खुन निकलने लगा व प्रार्थीया के देवर ताराचंद को भी चाकु के मारा है प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/2021 धारा 452,341,294,506323,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया विवेचना के दौरान आरोपियो का कृत्य धारा 307 भादवि का होना पाये जाने से एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चापा, श्रीमती पद्मश्री तंवर (रा.पु.से.) के द्वारा त्वरित गंभीर अपराध के निकाल हेतू निर्देशित करने पर आरोपीगणों की पतासाजी कर आरोपी 01.गुल्लु बसोड़ पिता श्री छोटकवा उर्फ सुखदेव उम्र 70 वर्ष 02.रामकुमार पिता श्री गुल्लु बसोड़ उम्र 24 वर्ष 03.जगन्नाथ बसोड़ पिता श्री गुल्लु बसोड़ उम्र 40 वर्ष सभी साकिनान कोसमंदा बसोर मोहल्ला को दिनांक 21.09.2021 को विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू,सउनि, एस0 के0 राठौर, आरक्षक जयनारायण, आरक्षक विवेक सिंह आरक्षक सलीम मुक्तार एवं थाना चांपा स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।