जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में एक और दल उत्तराखंड के प्रभार क्षेत्र के लिए रवाना हुए...
कोरबा :-- उत्तराखण्ड प्रदेश के अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में आज कोरबा, बिलासपुर एवं रायपुर से एक और दल उत्तराखण्ड के प्रभार क्षेत्र के लिए रवाना हुए।

कोरबा से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, राजीव गांधी संगठन के जिला अध्यक्ष राहुल यादव, आई टी सेल के लोकसभा अध्यक्ष पियुष पाण्डेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोधसिंह ठाकुर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दया शंकर यादव, अमर दास एवं चित्रभान सिंह कंवर सहित 20 कार्यकर्ताओं को महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी ने तिलक लगाकर रवाना किया।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज उत्तराखण्ड पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कोरबा के कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तराखण्ड पहुंचकर राजस्व मंत्री एवं प्रभारी जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर उत्तराखण्ड में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे हैं।