जातिगत एवं अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में....
प्रार्थी त्रिदेव राय पिता राजकुमार राय उम्र 22 साल निवासी नरियरा थाना हसौद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.12.2020 को गुरुघासीदास बाबा के जयंती पर शोभायात्रा के दौरान प्रातः 10.00 बजे घोघरी में चंदन जायसवाल तथा उसके साथी कैलाश जायसवाल के द्वारा सरकारी फंड से पैसा पाकर इतरा रहे हैं कहते हुये जातिसूचक गाली गलौच कर अपमानित किया तथा दिनांक 27.12.2021 को मोबाईल में फोनकर तुम लोगों को औकात बता दूंगा कहकर जातिगत एवं अश्लील गाली गलौच करने कर जान से मारने की धमकी दिये हैं। रिपोर्ट पर दिनांक

28.12.2021 को थाना डभरा में अपराध क्र. 491/2021धारा 294,506,34 भादवि, 3(1)(10), 3(2)(v) SC/ST Act पंजीबद्ध किया गया। तद्पश्चात् अग्रिम विवेचना हेतु डायरी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर को प्राप्त हुई। प्रकरण के आरोपीगण घटना के बाद से लगातार फरार थे। अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्ष कजांजगीर चांपा एवं अनिल सोनी (रापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन एवं बी.एस.खुण्टिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर के निर्देशन में निरीक्षक डी.आर. टंडन थाना प्रभारी डभरा द्वारा हमराह स्टाफ आरोपीगण के घर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर डभरा थाना लाया गया। प्रकरण सदर के आरोपीगण को दिनांक 27/01/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।