पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
पति द्वारा पत्नी को प्रताडित कर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट के चंद घण्टो मे आरोपी गिरफ्तार थाना डभरा की त्वरित कार्यवाही थाना डभरा के मर्ग क्रमांक 10/2022 धारा 174जा.फौ. के मृतिका चेतनबाई साहू पति श्यामसुंदर साहू उम्र 37 वर्ष साकिन खेमड़ा की जांच दिनांक 26.01.2022 को मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के मायके पक्ष एवं गवाहन का कथन लिया गया

जांच पर मृतिका के पति श्याम सुंदर साहू द्वारा मृतिका को विवाह के 06 माह बाद से मारपीट कर प्रताडित करना तथा परिजनो से फोन से बातचीत न करने देना परिजनो के ग्राम खेमड़ा आने पर गुंडा लाये हो कहकर गाली गुफ्तार कर भगा देना तथा मृतिका मेरी पत्नी है मै जो चाहू वह करू, तुमको जो करना है कर लेना तथा मृतिका के पिता के मृत्यु बाद पैतृक सम्पत्ति मृतिका के भाईयो के नाम पर आने पर भाईयो द्वारा कुछ जमीन को 28 लाख मे बिक्री करने की जानकारी होने पर मृतिका को उसके पति द्वारा अपना हिस्सा प्राप्त करने हेतु दबाव डालना मृतिका के इंकार करने पर आत्महत्या करने के लिये विवश करने के तथ्य पाये जाने पर एवं मृतिका की शार्ट पी.एम. रिपोर्ट सी.एच.सी. डभरा से प्राप्त कर अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 306,498-ए भादवि का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर उक्त घटना के बारे मे पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी श्याम सुंदर उर्फ श्यामलाल साहू पिता गोपाल साहू उम्र 38 वर्ष साकिन खेमड़ा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा छ.ग को दिनांक 27.01.2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन, सउनि. एस.एन. मिश्रा, प्र.आर. अनिल अजगल्ले,आर. दिपेन्द्र मधुकर, लक्ष्मीनारायण पटेल, मनोज जाना, भुनेश्वर गर्ग का विशेष योगदान रहा।