नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने किया ध्वजारोहण...

कोरबा/बालकों :-- देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालको जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 35 के हाउसिंग बोर्ड चौक स्थित अनुभव भवन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल को देखते हुए सीमित संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने गणतंत्र दिवस के इतिहास को लोगों के साथ साझा किया साथ ही गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया उक्त अवसर पर अनुभव भवन में मैत्री संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्यतः आभा दुबे, सोनम शाह, केएन सेठ, पीएल सोनी, डी एस बनाफर, लच्छीराम यादव, एस के सरकार, के पी सोनी, भूषण शर्मा, श्रींगारा सिंह, डीके राय, एसके सोंधिया, निर्मलेंदु समद्दर, डीएन केवट, जोगिंदर उपाध्याय, एचपी पांडे, टीआर बरेठ, आरके राठौर, दयाल नारायण शर्मा, केपी तिवारी, एच एन रजवाड़े, भिखार साव, राठौर जी, शब्बीर खान, ब्रह्म शंकर सिंह, जेड खान, सौरभ सोनी, रिशु श्रीवास्तव, विवेक गौतम, राम अवध राम एवं अन्य वार्ड वासी उपस्थित रहे।