शासकीय हाई स्कूल गोपालपुर में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...
कोरबा :-- शासकीय हाई स्कूल गोपालपुर में 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हर्षोल्लास से से यह कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल गोपालपुर के परिसर में मनाया गया।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश दास महंत के मुख्य अतिथि एवं पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर अध्यक्ष के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया शासकीय हाई स्कूल गोपालपुर सत्र 2021-22 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

चित्र कला साक्षरता दिवस भाग लेने वाले
आरती कंवर कक्षा 10वीं प्रथम, सुमन धुरी कक्षा 9वीं द्वितीय, सोनिया यादव कक्षा 9वीं तृतीय
श्लोगन प्रतियोगिता
गणेश दास कक्षा 9वीं प्रथम,शशी भारीया कक्षा 9वीं द्वितीय, सुमन धुरी कक्षा 9वीं तृतीय

साक्षरता दिवस रंगोली
आरती कंवर कक्षा 10वीं प्रथम, चांदनी कक्षा 10वीं द्वितीय, खुशबू कक्षा 10वीं तृतीय
कक्षा में 100% उपस्थिति
कु.अंजली साहू कक्षा 9 वीं प्रथम,कु.सुमन धुरी कक्षा 9वीं द्वितीय,कु.सोनिया यादव कक्षा 10वीं तृतीय
सिंगल यूज़ प्लास्टिक विलोपन पर निबंध प्रतियोगिता
कु.रीना कक्षा 10वीं प्रथम,कु.प्रिया सारथी कक्षा 10वीं द्वितीय,कु.अंजली कक्षा 9वीं तृतीय

वन प्राणी संरक्षण पर निबंध
रीना चौहान कक्षा 9वीं प्रथम,लालता महंत कक्षा 9वीं द्वितीय, प्रियांशी कंवर कक्षा 9वीं तृतीय
वन प्राणी संरक्षण पर चित्र कला
साहिबा महंत कक्षा 9वीं प्रथम,गौरी कंवर कक्षा 9वीं द्वितीय, सुमन धुरी कक्षा 9वीं तृतीय
NTPC जमनीपाली द्वारा सतर्कता विभाग द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता
गणेश दास कक्षा 9वीं प्रथम,कु.अंजली साहू कक्षा 9वीं द्वितीय,रवि बसोर कक्षा 9वीं तृतीय
विश्व नदी दिवस पर चित्र कला प्रतियोगिता
अंकिता भारिया कक्षा 10वीं प्रथम, चांदनी केंवट कक्षा 10वीं द्वितीय, आरती कंवर कक्षा 10वीं तृतीय
इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल गोपालपुर के शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे