मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा नगर पालिक निगम दर्री के सहयोग से एनटीपीसी चौक में मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया...
कोरबा :-- मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा नगर पालिक निगम दर्री के सहयोग से एनटीपीसी चौक में मास्क वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया। छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवम् नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमैन,पूर्व अध्यक्ष दर्री आशीष अग्रवाल ने बताया कि जो कोविड महामारी है

उसकी तीसरी लहर को देखते हुए मंच द्वारा मास्क वितरण करने का निर्णय लिया,ताकि लोग जागरूक रहे।प्रदेश चेयरमैन सुमित अग्रवाल एव अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि मंच का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे स्वयं और उनका परिवार सुरक्षित रहे।इस अवसर पर जोन कमिश्नर नगर पालिक निगम दर्री अरूण शर्मा, मंच के संरक्षक शंकर माहेश्वर एव मनोज अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित होकर इस अभियान की सराहना की।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के उपाध्यक्ष अंजय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल,सदस्य सुमित अग्रवाल (इरिगेशन),संदीप अग्रवाल,मधुर अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर नगर पालिक निगम दर्री के जोन कमिश्नर अरूण शर्मा,उप जोन प्रभारी अविनाश जायसवाल,राजस्व निरीक्षक देव नारायण पैकरा, करन पांडेय,उप अभियंता अनिल राम,देवेन्द्र स्वर्णकार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।