दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति सहित सास-ससुर ,डेढसास पर पुलिस ने किया कार्यवाही...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़

दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति सहित सास-ससुर ,डेढसास पर पुलिस ने किया कार्यवाही.मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना नवागढ़ में प्रार्थी श्रीमति रजनी कश्यप पति रामदुलरवा उम्र 21 साल हीरागढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसका पति रामदुलरवा कश्यप पिता चन्द्रीका कश्यप उम्र 22 साल, ससुर चन्द्रीका कश्यप, सास अमृत बाई कश्यप, डेढसास रामेश्वरी कश्यप द्वारा दहेज के नाम पर मारपीट एवं प्रताडित करते है प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना नवागढ मे अपराध क्रमांक 310/21 धारा 498ए,323,34 भा द वि दर्ज कर विवेचना की गयी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के द्वारा प्रकरण.मे तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर, एसडीओपी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन मे विवेचना के दौरान आज दिनांक 20/09/2021 को प्रकरण के आरोपी (01)रामदुलरवा कश्यप पिता चन्द्रीका कश्यप उम्र 22 साल साकिन साकिन हीरागढ़ थाना नवागढ कों गिरफतार कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी नवागढ के नेतृत्व में प्र.आर, 707 तीजराम जांगड़े आरक्षक 504 दिलीप कश्यप, 776 आनंद किशोर सिंह आर, 560 फुलचंद जाहिरे सैनिक लच्छीराम खुंटे का कार्य सराहनीय रहा।
