प्राण घातक हमला करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार....
प्राण घातक हमला करने वाला आरोपीगण गिरफ्तार घटना कारीत करने में प्रयुक्त दो चूड़ा एवं चाकू बरामद थाना डभरा द्वारा तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल दिनांक 21.01.2022 के लगभग 19:30 बजे प्रकरण का आहत प्रार्थी देव शरण बंजारे ग्राम डभरा का डभरा शराब भट्ठी अपनी मोटर सायकल से गया था

उसी समय प्रकरण के उक्त आरोपी भी डभरा शराब भट्ठी गये थे आरोपी चन्द्र कुमार चौहान के घर बहन की शादी थी शादी मे रिस्ते के भाई पंकज चौहान, सोनू चौहान ग्राम डोंगिया से डभरा आये थे दोनो को चन्द्र कुमार चौहान शराब भट्ठी शराब पीलाने लेकर गया था। घटना स्थल राजू चखना दुकान के सामने शराब पीने पिलाने की बात को लेकर आपस मे विवाद हो गया। विवाद बड़ जाने से आरोपियो द्वारा हाथ मे पहने चूड़ा एवं नोकदार चाकू से सिर मे आहत की हत्या करने की नियत से प्रहार कर जख्मी कर दिये एवं आहत को मृत समझकर जख्मी हालत मे छोड़कर चले गये की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 12/2022 धारा 294,506,323,307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।विवेचना के दौरान आरोपीगण चन्द्र कुमार चौहान, पंकज उर्फ खीकसाय चौहान, सोनू चौहान को हिरासत मे लेकर घटना के बारे मे बारिकी से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने-अपने कथन मे अपना जुर्म स्वीकार कर घटना कारित करने मे चूड़ा एवं चाकू को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपियो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं धारा सदर का साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन पर प्रकरण के आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन, सउनि. आदित्य प्रताप सिंह, सउनि. एस.एन. मिश्रा, आर. भुनेश्वर गर्ग, राधे बरेठ, लक्ष्मी नारायण पटेल का विशेष योगदान रहा।