महिला संबंधी अपराध पर टीआई विवेक पाटले किये त्वरित कार्यवाही अपराध दर्ज के तत्काल बाद आरोपी पतासाजी कर किये गिरफ्तार...
● महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...
रायगढ़ :-- महिला संबंधी अपराधों में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध कायमी के तत्काल बाद आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

पीड़िता दिनांक 21.01.2021 को थाना सारंगढ़ आकर आरोपी सेवकराम जोल्हे उम्र 35 वर्ष निवासी सारंगढ़ के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में टीआई विवेक पाटले को आवेदन दिया गया । टीआई विवेक पाटले द्वारा महिला विवेचक से पीड़िता का कथन कराये, पीडिता बताई कि सारंगढ़ उसका मायके और ससुराल है दिनांक 26.11.2021 के रात सेवक राम जोल्हे शादी कर पत्नी बना कर रखुंगा कहकर बहला फुसलाकर पैदल गांव से अपने रायगढ़ ले जाते समय हिर्री एवं ग्वालीनडीह के बीच रोड किनारे सुनसान स्थान पर ले जाकर शारिरीक संबंध बनाया । उसके बाद रायगढ़ एक किराये मकान में रखा जहां भी शारीरिक संबंध बनाया अब शादी करने से इन्कार कर रहा है । दिनांक 14.01.2022 को सेवकराम अपने भांजा के साथ किराये मकान में आया और मारपीट कर मारने की धमकी देकर शादी करने से साफ इंकार कर दिया । पीड़िता के लिखित आवेदन पर आरोपी पर सेवराम पर धारा 323,506,376 IPC का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी द्वारा आरोपी पतासाजी कर गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।