हत्या के आरोपी को केजीएच अस्पताल में कराया गया भर्ती जिला जेल दाखिल करने ले जाते समय बिगड़ी तबीयत...
रायगढ़ :-- आज दिनांक 20.01.2022 के दोपहर थाना लैलूंगा के अपराध क्रमांक 18/2022 धारा 302 ताहि के गिरफ्तार आरोपी दिवाकर भगत पिता अनत राम भगत उम्र 34 वर्ष निवासी रामपुर पतरापारा थाना लैलूंगा का डाक्टरी मुलाहिजा बाद थाना लैलूंगा के आरक्षकों द्वारा आरोपी को घरघोड़ा न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा के लिए पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर थाना लैलूंगा के दो आरक्षकों द्वारा आरोपी को सुरक्षा पूर्वक जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराने लाया जा रहा था कि लाखा-गेरवानी के बीच रिंकू ढाबा के पास आरोपी दिवाकर भगत को झटके आने लगे आरक्षकों द्वारा आरोपी की तबीयत बिगड़ती देख 108 वाहन को कॉल कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए आरोपी को केजीएच ले जाकर भर्ती कराये।

विदित है कि 19 जनवरी की दोपहर लैलूंगा के ग्राम रामपुर पतरापारा निवासी अनंतराम भगत पिता स्व. सुखीराम भगत (उम्र 62 वर्ष) को उसके पुत्र दिवाकर भगत द्वारा मामूली झगड़ा विवाद में क्रिकेट के बल्ले से मारपीट कर हत्या कर दिया । लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी दिवाकर भगत के स्वास्थ्य खराब होने तथा केजीएच में भर्ती कराए जाने की सूचना उसके परिवारवालों को दी गई है ।