कोरवा बिरहोर विशेष पिछड़ा जाति के 07 लोगों को कर्नाटक राज्य में बंधक बनाकर रखा गया...

कोरबा :-- कोरबा जिले के कोरवा बिरहोर विशेष पिछड़ा जाति के सात लोगों को बंधक बनाकर रखें जाने की ज्ञापन कोरबा एसपी को सौंपा ओर आवेदनकर्ता मुकाम ग्राम पंचायत अजगर बाहर (दलदली मोहल्ला) थाना बालको जिला- कोरबा छ ग. के निवासी हैं। आवेदनकर्ता ने बताया कि हमारे परिवार के सदस्य कमाने -खाने के नाम पर बांधापाली (रामपुर निवासी सुभाष केंवट मो : 7999600445 एजेंट के माध्यम से कर्नाटक राज्य के बैंग्लोर जिला अंतर्गत बैंटिकगाँव में अच्छे कमाई का लालच देकर 1 माह पूर्व 15 दिसम्बर 2021 को ले गये हैं।

बोरवेल कंपनी के मालिक द्वारा जबरन काम कराया जा रहा है। उनके मोबाईल जब्त कर बंधक बनाके काम कराया जा रहा है और हमसे कोई बातचीत या संपर्क करने नही दे रहें है। हमारे परिजन घर वापस आना चाहते है लेकिन आने नही दिया जा रहा है। जिससे हम चिंतित है। हम गरीब परिवार कोरवा , बिरहोर विशेष पिछड़ा जाति से हैं । बैग्लोर (कर्नाटक) बंधक लोगों जो मजदूरी करने गये व्यक्ति के नाम व पता निम्नानुसार -जोतराम बिरहोर, उम्र-17 वर्ष (अजगर बहार)भवन राम बिरहोर, उम्र-16 वर्ष (अजगर बहार) राम सिंह कोरवा, उम्र-36 वर्ष (लेमरु) दिलीप कुमार कोरवा, उम्र-22 वर्ष (लेमरु) सिखाऊ राम , उम्र-26 वर्ष (लेमरु) पुसऊराम कोरवा , उम्र-18 वर्ष (लेमरू)पुन्नीराम बिरहोर, उम्र - 16 वर्ष (देवपहरी) बंधक श्रमिक जिला स्तरीय समिति के सदस्य रमेश दास महंत, सीता राम चौहान एवं अमृता उरांव के द्वारा पीड़ित परिवारजनों के निवास जाकर मुलाकात किया