साप्ताहिक बाजार में पाकेटमारी करने वालो को पकड़ी कापू पुलिस...
● चोरी के आरोप में दो अपचारी बालक और एक महिला को भेजा गया रिमांड पर....
रायगढ़ :--- दिनांक 15.01.2022 को कापू साप्ताहिक बाजार में पाकेटमारी करने वाले दो अपचारी बालक एवं एक महिला को कापू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चोरी के अपराध में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

दिनांक 16.01.2022 को कापू में रहने वाली युवती सफिना बानो थाना कापू आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 15.01.2022 (शनिवार) के साप्ताहिक बाजार में बहन के साथ सब्जी लेने गई थी, इसी दरम्यान पहने स्वेटर के दाहिने पाकिट में रखे हुए jio मोबाईल की कीमती लगभग 7,000/-रूपये को कोई चोर पाकिटमारी कर चोरी कर लिया । बाजार में उस दिन और कई लोगों के साथ पाकिटमारी होना सुनने में आया है । युवती के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर अपराध दर्ज कर कापू पुलिस द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई । इसी दरम्यान जानकारी हुई कि समीप गांव (जिला सरगुजा क्षेत्र) के कुछ लड़के व महिला क्षेत्र में 2-3 दिनों से घूम रहे हैं, सूचना पर कापू प्रभारी उनि अजीब बेक द्वारा दो किशोर बालक व एक महिला को संदेह में पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर बाजार में तीन लोगों से पाकिटमारी कर मोबाइल की चोरी करना स्वीकार किये । आरोपिया एवं दो विधि संघर्षरत बालकों से चोरी कर 03 मोबाइल की जप्ती कर थाना कापू के अप.क्र. 08/2022 धारा 379,34 IPC में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कापू उनि ए.के. बेक, उनि धनीराम राठौर , आरक्षक दिलीप लकड़ा, महिला आरक्षक अनीरा लकड़ा, आरक्षक अरविंद लकड़ा, आरक्षक तुलसी नाग, आरक्षक फिलमोन लकड़ा का सराहनीय कार्य रहा।