नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चौकी रजगामार पुलिस ने किया गिरफ्तार...
आरोपी :- अजय कुमार पिता गोपाल सिंह कंवर उम्र 21 साल निवासी चाकामार चौकी रजगामार

कोरबा :- प्रार्थी रजगामार चौकी क्षेत्र का दिनांक 12/1/2022 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की इसकी नाबालिक पुत्री 17 वर्ष को आरोपी अजय कवर के द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शादी करूँगा कह कर शारिरिक समबन्ध बनाया हैं जिससे 2 माह की गर्भवती हो गयी है की रिपॉर्ट पर तत्काल अपराध दर्ज करने पश्चात मामले की की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल (भापुसे) से के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रायपुर (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू(रापुसे) के पर्यवेक्षण में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु चौकी रजगामार प्रभारी सुरेश कुमार जोगी को निर्देशित किया जिसमें प्रकरण की विवेचना पश्चात आरोपीअजय कवर निवासी चाकामार को आज दिनांक 13/1/2022 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है