राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन...

कोरबा :--- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी तथा सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम वार्ड क्र. 27 में मानिकपुर रोड एस.एल.आर.एम.सेंटर के समीप दोपहर 03 बजे, वार्ड क्र. 24 महाराणा प्रतापनगर दशहरा मैदान में 3.30 बजे एवं वार्ड क्र. 09 ढेलवाडीह में सायं 04 बजे आयोजित किया गया है।