नवरंगपुर के पुलिस जन चौपाल में एडमिशन एसपी व सीएसपी ग्रामीणों को बताए ऑनलाइन ठगी शेर बचाओ के उपाय...
पी.न्यूज छत्तीसगढ़
● नवरंगपुर के पुलिस जन चौपाल में एडिशनल एसपी व सीएसपी ग्रामीणों को बताए ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाए...
● पुलिस की जन चौपाल में सुनी जा रही शिकायतें, ठगी से बचाने ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक...
● शहर में वार्डों के साथ दूरस्थ गांव में भी लगाये जा रहे पुलिस जन चौपाल...

रायगढ़ :-् पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम करने के साथ आमजन की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा “पुलिस जन चौपाल” लगाया जा रहा है ।
आज दिनांक 18/09/2021 को थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम नवरंगपुर में आयोजित पुलिस जन चौपाल में एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी चन्द्रकांत गवर्ना, थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा अपने स्टाफ के साथ मौजूद थे । एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा ग्रामीणों को फेक कॉल, OLX, इनामी कूपन, लाटरी के जरिये हो रही ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने एवं बचाव के उपाए बताया गया । उनके द्वारा महिलाओं को फेरीवालों व सोना-चांदी चमकाने वालों से लेन-देन करते वक्त सावधानी बरतने को कहा गया तथा उपस्थित जन समूह को क्षेत्र में आपराधिक किस्म के लोगों जुआ, सट्टा, शराब में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई व क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिये ऐसे लोगों की सूचनाएं देने व पुलिस का सहयोग करने कहा गया । पुलिस जन चौपाल में सरपंच, पंच, महिला समूह की सदस्यों के साथ काफी संख्या में आसपास गांव के लोग उपस्थित थे ।

वहीं कोतवाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत रामभांठा, केंवटापारा, नाईपारा तथा थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कांठीपाली, तमनार के ग्राम कुंजेमुरा, लैलूंगा के ग्राम सिहारधार, खरसिया के ग्राम बडे डूमरपाली, छाल के छाल के ग्राम बेहरामुड़ा में प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ पुलिस जन चौपाल लगाया गया ।
पुलिस जन चौपाल में ग्राम के सरपंच, कोटवार, महिला समूह के सदस्यों एवं काफी संख्या में आमजन शामिल हो रहे है । ग्रामीणों पुलिस अधिकारियों द्वारा जन चौपाल लगाये जाने के उद्देश्य को बताते हुये ग्रामीणों को ग्राम में घटित होने वाले घटनाओं , जुआ, सट्टा, शराब की सूचनांए देने प्रेरित किया गया । जन चौपाल में विशेष कर चिटफंड कंपनियों के अपराध, ऑनलाइन ठगी, मोबाइल ठगी, जेवर चमकाने, टावर लगाने के नाम पर ठगी को विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही उनके बचाव के उपाए बताये गये । मानव तस्करी के संदर्भ में ग्रामीणों को अच्छा मुनाफा बताकर दिगर प्रांत काम करने ले जाने वालों से बचने की सलाह देते हुए पुलिस को सूचना देने की हिदायत दिया गया । महिलाओं एवं बच्चों पर घटित गंभीर अपराधों एवं गुड-टच, बैड टच (आत्मरक्षा) आदि के बारे में समझाइश देकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया । थाने के अधिकारियों द्वारा ग्राम कांठीपाली के बीट के अधिकारी कर्मचारियों को पहचान करते हुए उनके मोबाइल नंबर की जानकारी दी गई तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर बीट प्रभारी को संपर्क करने का सुझाव दिया गया ।

रायगढ़ पुलिस का पुलिस जन चौपाल लगातार सुदूर एवं ग्रामीण अंचलों में आयोजित किया जा रहा है , इसी क्रम में थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ ग्राम सिधारपारा में पुलिस जन चौपाल की तर्ज पर तूहर पुलिस तूहर द्वार आयोजित किया गया जिसमें थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूप नारायण साय द्वारा ग्रामीणों को अपराधियों के प्रति जागरूक किया गया ।
