पुलिस वाहन देख 120 लीटर डीजल छोड़ भागे आरोपीगण...
कोरबा :-- पुलिस गस्त पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 06-07/01/2022 के दरमियानी रात मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा खदान से डीजल चोरी कर गेवरा खदान एरिया हेलीपेड रोड किनारे झाड़ी में छिपाकर 35-35 लीटर वाली 04 नग जरीकेन में भरा डीजल रखकर वाहन का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर घेराबंदी करने पर आरोपीगण पुलिस के वाहन को देखकर भाग गये।

35-35 लीटर वाली 04 नग जरीकेन में भरा हुआ करीबन 120 लीटर डीजल कीमती 11,000 रूपये करीबन लावारिस हालत में गेवरा खदान एरिया हेलीपेड रोड किनारे झाड़ी में छिपा हुआ मिलने पर चुराई हुई संपत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 102 जा.फौ. में जप्त कर जांच पता तलाश में लिया गया। आरोपीयों की पता तलाश जारी है।