विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने महिला स्व-सहायता समूहों को मछली बीज वितरण किए...
कोरबा :- छत्तीसगढ़ में मछली पालन को खेती-किसानी का दर्जा मिलने के बाद किसानों में इसके लिए रूझान बढ़ा है सरकारी मदद से मछली पालन को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास में भी किसानों में मछली पालन के लिए उत्साह में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
जिले में छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ESIP पारिस्थितिकीय तंत्र की सेवा सुधार द्वारा स्व-सहायता समूहों को मछली बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक मोहित राम केरकेट्टा के साथ वन अधिकारियों के साथ वन अमला भी मौजूद रहे
विधायक मोहित राम केरकेट्टा एवं वनविभाग अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बतरा के महिला स्व-सहायता समूह को मछली बीज वितरण किया जिससे ग्राम के स्व-सहायता समूहों को रोजगार का लाभ मिले अपने परिवार का पालन पोषण के साथ-साथ अपने गांव का विकास में जनभागीदारी का एक उदाहरण बने इस कार्यक्रम में अनेकों ग्राम के जनमानस उपस्थित थे।