कोरबा अब बिना मास्क लगाकर निकलने वाले हो जाएं सावधान निगम आयुक्त ने संभाला कोरबा जिले का मोर्चा
कोरबा अब बिना मास्क लगाकर निकलने वाले हो जाएं सावधान नगर निगम के आयुक्त ने संभाला कोरबा जिले का मोर्चा

कोरबा :-- कोरबा नगर निगम के आयुक्त कुलदीप शर्मा आज दल बल के साथ बुधवारी चौक पहुंचकर मास्क की चेकिंग की जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उनका ₹200 का अर्थदंड करते हुए मास्क दिया गया साथ ही समझाइश दी गई की बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले कोरोना का कहर पूरे जिले में बढ़ता ही चला जा रहा है जिसमें प्रशासन काबू करने के लिए पूरी मशक्कत करने में लगा है आपको भी प्रशासन का सहयोग करें और उनके नियमों का पालन करें आप सुरक्षित तो घर सुरक्षित