वार्ड 66 में लखन एवं हितानंद ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन...
कोरबा :-- कोरबा नगर पालिक निगम के दूरस्थ वार्ड क्रमांक 66 बाकी मोगरा में बस्ती के बीच सामुदायिक भवन के सामने भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड क्रमांक 66 में यह सामुदायिक भवन यहां के पार्षद स्वर्गीय श्याम सुंदर द्वारा बनवाया गया था। जिसकी वर्षों से उपेक्षा हो रही थी। यह भवन जीर्ण छिर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है।

बस्ती वासियों के लिए एक सामुदायिक भवन की जरूरत महसूस करते हुए यहां की स्थानीय पार्षद कमला बरेठ ने अपनी पार्षद निधि का उपयोग कर इस सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया एवं अपनी पार्षद निधि 07 लाख से सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार एवं 04 लाख मरम्मत संधारण निधि से वार्ड अंतर्गत सीसी रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर लखन लाल देवांगन, विशिष्ट अतिथि हितानंद अग्रवाल नेता (प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा), प्रभावती सुधार साय चौहान पार्षद वार्ड क्रमांक 67, सतीश झा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ जे पी चंद्रा, सुधार साय चौहान, अश्वनी साहू , एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लखन देवांगन ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से राज्य सरकार ने झूठे चुनावी वादों में से एक भी वादे को पूर्ण नहीं किया है राज्य सरकार ने महिलाओं को, युवाओं को, बुजुर्गों को छला है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा बाकी मोगरा के विकास के लिए पार्षद कमला बरेठ, अन्य पार्षदों को साथ में लेकर सतत संघर्ष करती हैं चाहे एसईसीएल के द्वारा विकास कार्य करवाना हो , अधोसंरचना से विकास कार्य कराना हो अन्य मद से विकास कार्य के लिए कमला परेड सदैव संघर्ष करती हैं । कार्यक्रम को सफल बंनाने में मालिक राम,हबीब उल्ला , उदय शर्मा , शिला दिदी ,माखन बारेड, गोविद , रामनाथ साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।