नेहरू युवा केंद्र कोरबा द्वारा ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया...

कोरबा/पाली :-- नेहरू युवा केंद्र कोरबा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के पाली ब्लॉक से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुभाष जगत एवं मनेद्र श्याम के द्वारा दो दिवसीय बालक/बालिकाओं का ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पोलमी में किया गया। इस ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 10 बालको का एवम् 4 टीम बालिकाओं की रहीं।

जिसमें बालको में प्रथम स्थान तिलैहा,द्वितीय स्थान जय भीम दल (पोलमी) एवं बालिकाओं में कदम पारा पोलमी प्रथम स्थान पर रहीं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैंनाथ सिंह, भागवत कोराम, अनुज यादव , संजय डिक्सेना, चंद्रा डिक्सेना एवं ग्राम के पंच गढ़ उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता फैलाया गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य सहयोगी के रुप में लोकेश यादव , रविन्द्र श्याम, योगेश जगत, सूरज जगत, रामवतार कैवर्त, उमेश कैवर्त अक्षय यादव, विष्णुचरण यादव, रहे।