ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले आरोपी से 70 लीटर डीजल जप्त...
● हाइवे पर डीजल बेचने ग्राहक तलाश करते वक्त आया नगर कोतवाल के हाथ...
रायगढ़ :-- कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में आज दिनांक 01/01/2022 के सुबह कोतवाली पुलिस द्वारा रायगढ़-पूंजीपथरा हाइवे ग्राम लाखा पर मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से चोरी की डीजल खपाने ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया, आरोपी से 70 लीटर डीजल कीमती ₹5950 का पाया गया ।

आज सुबह टीआई मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि लाखा के पास एक व्यक्ति ट्रकों से डीजल निकालकर बेचने का काम करता है । आज भी हाइवे पर डीजल बेचने ड्रायवरों से संपर्क कर रहा है । सूचना पर टीआई मनीष नागर हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक सुकलाल सिदार, प्रधान आरक्षक ताराचंद पटेल, आरक्षक महेंद्र कर्ष के साथ लाखा जाकर मुखबीर के बताएं स्थान पर दबिश दिया गया, जहां आरोपी बंदी राम यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 55 वर्ष निवासी लाखा के कब्जे से एक 80 लीटर क्षमता वाले जरकिन में 70 लीटर डीजल कीमत ₹5950 का पाया गया । आरोपी द्वारा खड़ी ट्रकों से डीजल की चोरी कर ड्राइवरों को सस्ते दाम पर बेचने की बात बताया है । आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।