फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार....
जांजगीर :- दिनांक 11.12.2021 प्रार्थी रविन्द्र दिवेदी पिता स्व0 गोकुल प्रसाद दिवेदी उम्र 50 वर्ष साकिन सुकली थाना जांजगीर पर आरोपीगण राकेश राठौर एवं अन्य साथी द्वारा गाली गलौज करते कट्टा से हत्या करने की नीयत से कटा से फायर करने की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 636/2021 धारा294, 307, 34 भादवि कायम का विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भापुसे), अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा(रा0पु0से0) के कुशल निर्देशन एवं अनु0अधि0पुलिस जांजगीर चंद्रशेखर परमा महोदय के मार्गदर्शन पर प्रकरण के फरार आरोपी का लगातार पतासाजी किया जाकर आरोपी गोलू उर्फ राकेश राठौर को भोपाल से लाकर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया जिसे आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरी0 उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर, सउनि रामप्रसाद बघेल, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर०चंद्रप्रकाश शर्मा, सुनील सूर्यवंशी, लक्ष्मीकात गायकवाड़ एवं सायबर सेल से आर0 विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।