पत्रकार पर टुट पड़े भाजपा पार्षद के आदेश पर दो दर्जन से अधिक लोग... पत्रकार को मरा समझकर फेंक कर भागे... दर्री थाना में हुई एफआईआर दर्ज...

कोरबा :-- दर्री थाना अंतर्गत दर्री ओवर ब्रिज के पास पत्रकार व उनके साथियों पर प्राणघातक हमला करने वाले पार्षद के गुंडों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल मामला दर्ज करने के निर्देश दर्री थाना प्रभारी पौरुष पूर्रे को दिए पार्षद विजय साहू व उनके गुंडों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 147, 148, 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्राम सुमेधा वार्ड क्र. 48 के पार्षद विजय कुमार साहू के गुंडों ने एक पत्रकार व उनके साथ तो पर प्राणघातक हमला कर दिया था। जिससे कोरबा-कटघोरा मेन रोड स्तिथ हसदेव बांध (दर्री डैम) मार्ग से आने-जाने वाली जनता सहम उठी थी। गुंडो की संख्या और आक्रोश को देखते हुए चाह कर भी कोई मदत को या बीच बचाव करने की हिम्मत कर ना सका जिसके बाद पूल पर 3 से 4 घंटे तक जाम भी लगा रहा

घटना मंगलवार दिनांक-28/12/2021 की बीती शाम तकरीबन 5 से 6 बजे की है। जो कि दर्री डैम के पूल पर बीचो-बीच किसी के जान पर आ बैठी थी।वार्ड पार्षद किसी अन्य व्यक्ति के साथ रंजिस व साजिश में लगे हुए थे। की 27 दिसंबर की रात अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर बदले के भावना से तैयारी में जमकर जमे हुए थे। कि रात में जिनके साथ झगड़ा हुआ था। उनको राजीनामा के नाम पर दर्री थाने बुलाकर उनके साथ मार पीट कर सके…इसी बीच बाँकी मोंगरा से कुछ गाड़ीयां दर्री थाने आई इसकी सूचना मिलते ही वार्ड क्र.48 ग्राम सुमेधा के पार्षद पप्पू के लड़के या उनकी संख्या को देख कर एक राजनीतिक जनप्रतिनिधि के गुंडे या कार्यकर्ता भी कहा जा सकता है। जो कि लाठी डंडे से लैस दर्री थाने से महज 100 मीटर दूर दोनों तरफ के मार्ग पर इकट्ठा होने लगे जिनमे से 2 लड़के 2 पहिये वाहन (स्कूटी) से दर्री थाना परीसर में भी आए जिसमे से एक व्यक्ति के हाँथ में सफेद रंग की पट्टी बंधी हुई थी। जो की पार्षद पप्पू की साजिश के तहत बाँकी मोंगरा से आई गाड़ियों की निगरानी के लिए आये हुए थे। और दूसरी ओर युवा मोर्चा के लड़को को और भारी संख्या में इकट्ठा करने में लगे हुए थे। जैसे ही बाँकी मोंगरा से आए गाड़ीयों में से एक काले रंग की KIA Sonet कार बाहर निकली वैसे ही पार्षद विजय कुमार साहू के इशारे पर 20 से 30 मोटर साइकिल पे सवार दो-दो और तीन-तीन की संख्या में 50 से 70 लड़के गाली-गलौच करते हुए गाड़ी को दर्री थाने के सामने से दौड़ाने लगे कार चालक को कुछ समझ नहीं आया के ये सब हमारा पीछा क्यों कर रहे हैं। तब कार की रफ्तार बढ़ कर दर्री से कोरबा की ओर अपनी जान बचाने के लिए भागा इन बदमाश बाइकर्स ने काले रंग की KIA Sonet कार को दौड़ाया और दर्री डैम के पूल पर दोनों तरफ से घेर लिया फिर पार्षद विजय कुमार साहू (पप्पू साहू) के भेजे गये गुंडो ने काले रंग की कार को घेर लिया और उन्हें बाहर निकलने को कहा डर से बाहर ना आने पर चारो ओर से कार की कांच को फोड़कर युवको को कार से बाहर निकाल कर बीच सड़क में मार-पीट करने लगे उक्त मामले की शिकायत दर्री पुलिस को की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के पत्रकारों की गरिमा को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए दर्री थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे ने बताया कि आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 147, 148, 341 के तहत विजय साहू व उनके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।