नाबालिग लड़का को अपहरण कर बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार....
नाबालिक लड़का को अपहरण कर बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार प्रार्थीया बसंता बंजारे साकिन वार्ड नं. 07 अड़भार चौकी अडभार आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नाबालिक लड़का भूपेन्द्र दिनकर एवं लड़की सोनिया दिनकर सारसकेला जा रहे थे जैसे ही ग्राम अण्डा थाना मालखरौदा पहुंचे थे कि ग्राम अण्डा के सुरेन्द्र कुमार खुंटे द्वारा उनका रास्ता रोककर भूपेन्द्र दिनकर को जबरजस्ती पकड़कर अपहरण कर अपने घर ले गया एवं वहां उसे बंधक बना कर परिरूध्द करके रखा है एवं उसे छुड़ाने के लिये 80000 रू, की फिरौती रकम मांग रहा है नही देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपी सुरेन्द्र कुमार खुंटे के विरूध्द धारा 341, 363,364ए, 368, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को मद्देनजर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चाम्पा (भा.पु.से.) प्रशांत ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मो. तस्लीम आरिफ खान, थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक विनोद मण्डावी के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपहृत बालक को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर उनके मार्ग दर्शन में दिनांक 26.12.2021 को उप निरी, नवीन पटेल आर. उमेश साहू, नान्ही राम यादव के रवाना होकर आरोपी सुरेन्द्र कुमार खुंटे के सकुनत ग्राम अण्डा पहुंचे जहां अपहृत बालक भूपेन्द्र दिनकर को आरोपी सुरेन्द्र कुमार खुटे पिता नरसिंह खुंटे उम्र 31 वर्ष साकिन अण्डा थाना मालखरौदा के द्वारा अपने घर में बंधक बनाकर परिरूध्द करके रखा था जिसे मुक्त कराया गया आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया गया। आरोपी सुरेन्द्र कुमार खुंटे के विरूध्द धारा 341, 363,364 ए, 368, 506 भादवि का घटित करना पाये जाने से दिनांक 26.12.2021 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी ज्यडिशियल रिमाण्ड भेजा गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन पटेल, उप निरीक्षक रोशन लाल टोण्डे प्र.आर.333 पुष्पेन्द्र कुमार कंवर, प्र.आर. दिलीप खलखो, आरक्षक नान्हीराम यादव, उमेश साहू,मोतीगोपाल कंवर, राजेश धिरहे, जगजीवन टाण्डे, विनोद कटकवार, डिलेश्वर साहू म.आर.प्रतिभा मिरी का सराहनीय योगदान रहा