डायल 112 के बरमकेला राइनो की प्रसूता कि मदद,प्रसव पीड़ा पर तत्काल पहुंचाये अस्पताल....
रायगढ़ :-- दिनांक 25.12.2021 को थाना बरमकेला अन्तर्गत ग्राम छोटे आमाकोनी में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए जब घरवालों को आसपास से मदद नहीं मिली तो वे डायल 112 को मदद के लिए कॉल किये

जिस पर बरमकेला राइनो की टीम तत्परता दिखाते तत्काल ग्राम छोटेआमाकोनी पहुंचकर कॉलर से सम्पर्क किये । कॉलर नरेश नवरंगी बताया गया कि उसकी पत्नी प्रमिला नवरंगी पति नरेश नवरंगी उम्र 21 वर्ष प्रसव पीड़ा में है । राइनो स्टाफ आरक्षक जयचंद भगत 756 चालक दानविंद्र पंकज द्वारा गर्भवती महिला तथा उसके घर की महिलाओं को ERV वाहन में बिठाकर तत्काल सीएससी बरमकेला ले जाकर भर्ती कराया गया ।